शादियों में रस्मों के दौरान सालियां अपने जीजा से पैसे ऐंठने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. वो ऐसा जाल फेंकती हैं कि उसमें जीजा ना चाहकर भी फंस ही जाता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दूल्हे की छोटी साली उसे ऐसा फंसती है कि वो पैसे निकालने पर मजबूर हो जाता है. वीडियो में दिख रहा नजारा शादी संपन्न होने के बाद का लगता है.
साली ने निकलवाए जीजा से पैसे
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जूता चुराई की रस्म चल रही है. दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं तभी छोटी साली भी आ जाती है.वहां उसने जूता चुराई रस्म के लिए बड़ी डिमांड भी रखी दी. उसने जीजा के सामने एक कार्डबोर्ड का बना व्हील रख दिया और उसमें चार अमाउंट के ऑप्शन लिखे हुए थे. इसमें क्रमश: 21,000, 31,000, 51,000, 1,00000 रुपये थे. दूल्हे ने जैसे ही व्हील घुमाया वो फंस गया.
देखिए इस वीडियो को
View this post on Instagram
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि व्हील 1,00000 रुपये के अमाउंट पर जाकर रुक गया. जैसे ही व्हील रुका सालियों के साथ-साथ दुल्हन भी खुशी से उछल पड़ी. हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि सालियों को अपने जीजा से कितने पैसे मिले. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है.
लेख संदर्भ – https://www.india.com/hindi-news/viral/jija-sali-ka-video-juta-churai-ka-video-shadi-ka-video-brother-in-law-sister-in-law-video-google-trends-jija-stuck-in-sali-trapped-see-what-happened-next-indian-wedding-video-went-viral-now-5714948/